संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद
आगरा।श्री कृष्ण विकास सेवा समिति की ओर से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को सुरसदन प्रेक्षागृह में प्रख्यात मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त की लाइव ब्राइडल मेकअप कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

कार्यशाला के दौरान मीनाक्षी दत्त ने एक युवती को ब्राइडल लुक में तैयार कर स्किन प्रेपरेशन, बेस मेकअप, आई-मेकअप और फिनिशिंग टच से जुड़ी बारीक जानकारियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि “अच्छा मेकअप वही है जो दुल्हन की प्राकृतिक खूबसूरती को निखारे, न कि उसके रूप को बदले।
मीनाक्षी दत्त ने मेकअप आर्टिस्टों को समय के साथ खुद को अपडेट रखने की सलाह देते हुए कहा कि बदलते ट्रेंड्स और नई तकनीकों को अपनाकर ही बेहतर और प्रोफेशनल परिणाम दिए जा सकते हैं।

आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष चौहान ने बताया कियह पहली बार था जब आगरा में मीनाक्षी दत्त की मास्टर क्लास आयोजित की गई, जिसमें बेसिक से लेकर एडवांस मेकअप तकनीकों का लाइव डेमो दिया गया।
कार्यशाला में आगरा मंडल के साथ-साथ ग्वालियर, धौलपुर, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली से लगभग 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और सौंदर्य कला की आधुनिक तकनीकों को सीखा।
- कार्यक्रम के समापन पर संस्था की ओर से शहर का नाम रोशन कर रही मेकअप आर्टिस्टों को मीनाक्षी दत्त द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।