बाह के मुख्य चौराहे पर सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडल के तत्वाधान में किया गया सामूहिक राष्ट्रगान

आगरा उत्तर प्रदेश । कस्बा बाह में 72 वे गणतंत्र दिवस पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे के लोगों के साथ साथ पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी और कर्मचारी भी सम्मिलित हुए। आपको बता दें कि आज कस्बे के सामाजिक संगठन एंग्री यूथ एनजीओ, व्यापार मंडल बाह और मेक ए डिफरेंट सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में बाह के मुख्य चौराहे पर हर वर्ष की भांति इस बार भी सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में कस्बे के लोग उपस्थित हुए।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र भदौरिया ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से लोगों के अंदर सामाजिकता और राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने के उद्देश्य से सामूहिक राष्ट्रगान का कार्यक्रम किया गया है।
वही एंग्री यूथ एनजीओ के वसीम पठान ने बताया कि उनके एनजीओ के द्वारा बाह को जिला बनाने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक लोगों को हस्ताक्षर अभियान में शामिल कर कर सरकार से बाह को जिला बनाने की मांग की जा सके।
सामूहिक राष्ट्रगान में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह भदोरिया,शाहबाज पठान, वसीम पठान, दयाशंकर बौहरे, श्री भगवान गुप्ता, सुधीर बौहरे, राधेश्याम गुप्ता, अशोक, महेश वर्मा, किताब सिंह, फौजी भाई, मेक ए डिफरेंस सोसायटी टीम जैतपुर, एसडीओ वन विभाग के एन सुधीर, चेयरमैन बाह सुनील बाबू एडवोकेट, मानवेंद्र राठौर, अमित ओझा, चंबल संभाग के समस्त कर्मी आदि शामिल रहे।