Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

बाह के मुख्य चौराहे पर सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडल के तत्वाधान में किया गया सामूहिक राष्ट्रगान

आगरा उत्तर प्रदेश । कस्बा बाह में 72 वे गणतंत्र दिवस पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे के लोगों के साथ साथ पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी और कर्मचारी भी सम्मिलित हुए। आपको बता दें कि आज कस्बे के सामाजिक संगठन एंग्री यूथ एनजीओ, व्यापार मंडल बाह और मेक ए डिफरेंट सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में बाह के मुख्य चौराहे पर हर वर्ष की भांति इस बार भी सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में कस्बे के लोग उपस्थित हुए।

Mass national anthem performed under the aegis of social organizations and trade circles at the main square of Bah

व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र भदौरिया ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से लोगों के अंदर सामाजिकता और राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने के उद्देश्य से सामूहिक राष्ट्रगान का कार्यक्रम किया गया है।

वही एंग्री यूथ एनजीओ के वसीम पठान ने बताया कि उनके एनजीओ के द्वारा बाह को जिला बनाने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक लोगों को हस्ताक्षर अभियान में शामिल कर कर सरकार से बाह को जिला बनाने की मांग की जा सके।

Mass national anthem performed under the aegis of social organizations and trade circles at the main square of Bah

सामूहिक राष्ट्रगान में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह भदोरिया,शाहबाज पठान, वसीम पठान, दयाशंकर बौहरे, श्री भगवान गुप्ता, सुधीर बौहरे, राधेश्याम गुप्ता, अशोक, महेश वर्मा, किताब सिंह, फौजी भाई, मेक ए डिफरेंस सोसायटी टीम जैतपुर, एसडीओ वन विभाग के एन सुधीर, चेयरमैन बाह सुनील बाबू एडवोकेट, मानवेंद्र राठौर, अमित ओझा, चंबल संभाग के समस्त कर्मी आदि शामिल रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स