आकाशी बिजली गिरने सै चकसिकन्दर रेलवे स्टेशन का क्ई कार्य बाधित, मैन्युअल कार्य शुरु।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर/सोनपुर रेल मंडल अतर्गत हाजीपुर बछवाड़ा रेल खंड स्थित चकसिकन्दर रेलवे स्टेशन का देर रात आकाशय बिजली गिरने से स्टेशन का कार्य पूरी तरह ठप हो गया।हालांकि स्टेशन मास्टर ने अपनी सुझ बुझ से किसी तरह पूरा दिन अपने मोबाइल से बात कर मैनुअल ही किसी तरह स्टेशन को चलाया।इस दौरान अप एवं डाउन की सभु गाड़ियों को स्टेशन मास्टर ने अपनी मोबाइल से बात कर हरी झंडी दिखा कर किसी तरह रवाना किया।सूत्रों की माने तो आकाशीय बिजली के झटके से स्टेशन के किसी छोर पर गिरा जिससे देर रात से ही स्टेशन का सभी उपकरण कार्य करना बंद कर दिया कम्प्यूटर कृत एवं आँन लाईन कार्य प्रभावित रहा।इस दौरान आने जाने वाले यात्रियों कोकम्प्यूटर टिकट नही दिया गया।यात्रियों ने जब पूछा तो बताया गया कि तकनीकी खराबी के कारण कम्प्यूटर टिकट नही दिया गया है।पैसेंजर03106 बलिया सियालदह05050पूर्वांचल एवं क्ई माल गाड़ी एवं पैसेंजर और मेल गाडियों को स्टेशन से रवाना किया गया।