जनपद प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग अयोध्या प्रयागराज पर हुई बड़ी दुर्घटना

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम । डाला मैजिक ने बल्ली पटरी लादकर रानीगंज से प्रयागराज की ओर जा रही थी। विश्वनाथगंज के पूरे नियादर मोड़ पर मैजिक डाला ने बाइक में टक्कर मारकर अनियंत्रित होकर पलट गई। डाला मैजिक में सवार लेबर लाल चन्द्र को गंभीर चोट आयी, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और बाइक सवार रमेश चन्द्र गौतम पुत्र माता फेर गौतम निवासी रंगोली चांदपुर बाइक से गिरने के कारण घायल हो गया ,जिसे विश्वनाथगंज में इलाज के लिए भिजवाया गया।
मौके पर पहुंचे शनिदेव चौकी इंचार्ज एस के मिश्रा अपने हमराह प्रदीप, वीरेंद्र, कन्हैया , के साथ व भुपियामऊ प्रभारी अजय कुमार अपने हमराह मनीष, विपिन कुमार के साथ पहुंचे।
शनिदेव चौकी प्रभारी एस के मिश्रा डाला मैजिक व बाइक को कब्जे में ले लिया और हाइवे पर बिखरी बल्ली पटरियों को मजदूरों द्वारा हटवाया जिससे जाम न लग सके।घटना स्थल पर मान्धाता इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार राय अपने हमराह के साथ पहुंचे।