Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbha Nagar Prayagraj News:महाकुंभ में गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता हेतु जिला गंगा समिति द्वारा विशेष अभियान

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुंभ, संगम प्रयागराज में पर्यावरण और गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नमामि गंगे के तहत जिला गंगा समिति द्वारा 45 दिन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह ने बताया कि इन कार्यक्रमों में प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठी, रैली आदि शामिल थे जिनका उद्देश्य तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। जिला गंगा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में स्वच्छता और हरित कुंभ का संदेश देने का पूर्ण प्रयास किया गया।

नमामि गंगे प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत एक भव्य डिजिटल प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें देश-विदेश से आए लोगों को गंगा और उसके संबंधित जानकारी व जिला गंगा समिति के कार्यों की प्रदान की गई। स्वच्छता रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गंगा सेवा दूत और नमामि गंगे के हितधारकों ने भाग लिया। इस रैली में स्लोगन के माध्यम से संगम में श्रद्धालुओं को गंगा स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।नदी की स्वच्छता को बनाए रखने हेतु स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय लोगों को नदी में प्लास्टिक, कूड़ा-कचरा आदि न फेंकने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Mahakumbha Nagar Prayagraj News: Special campaign by District Ganga Committee for Ganga cleanliness and environmental awareness in Mahakumbh
महाकुंभ के दौरान घाट और नमामि गंगे प्रदर्शनी में युवाओं द्वारा प्रभावशाली नाट्य के माध्यम से उपस्थित लोगों के लोगो को गंगा और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया।नमामि गंगे प्रदर्शनी में आ रहे श्रद्धालुओं से महाकुंभ और गंगा नदी के स्वच्छता पर समय-समय पर संगोष्ठी और विचार भी साझा किए गए। साथ ही पर्यावरण अनुकुल पहल के तहत नमामि गंगे के कपड़े के थैले वितरित किए गए lजिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह ने बताया कि महाकुंभ में आयोजित पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित कार्यक्रमों से लोगों में एक सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना पैदा की और लोगों ने सराहा और सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स