Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbha Nagar Prayagraj News:प्रदेश में रोजगार व विकास के नए अवसर सृजित हुएः नन्दी

रिपोर्ट विजय कुमार

एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर बन कर तैयार है, जहां से जल्द ही हवाई उड़ान शुरू होगी। वहीं नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी भी जल्द ही स्थापित होने जा रही है। यही नहीं गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के साथ ही देश के सर्वाधिक 50 प्रतिशत से अधिक एक्सप्रेसवे के नेटवर्क वाला प्रदेश अपना प्रदेश उत्तर प्रदेश बनने जा रहा है। इसके साथ प्रदेश के औद्योगिक विकास में 2017 के बाद से अब तक हुए कई क्रांतिकारी बदलाव एवं विकास से देश ही नहीं बल्कि विश्व के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को अवगत कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) एवं उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के पवेलियन एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।


इस दौरान मंत्री नन्दी ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश की पहचान बीमारू राज्य के रूप में होती थी। जहां कानून व्यवस्था ध्वस्त थी। उद्यमी प्रदेश में उद्योग लगाने एवं निवेश करने से डरते थे। पलायन कर रहे थे। 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद प्रदेश की दशा और दिशा दोनों में बदलाव हुआ। आज उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर है। वहीं उत्तर प्रदेश निवेशकों का प्रमुख गंतव्य बन कर उभरा है।


मंत्री नन्दी ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण से पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में विकास की एक नयी लहर आ गई है। साथ ही साथ यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न औद्योगिक, संस्थागत योजनाओं से क्षेत्र व प्रदेश में रोजगार व विकास के नए अवसर सृजित हुए हैं।
यीडा के पंडाल में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बन रहे मेडिकल डिवाइसेज पार्क, सेक्टर 29 में विकसित किए जा रहे अपेरल पार्क, सेक्टर 33 में स्थापित टॉय पार्क, सेक्टर 10 व सेक्टर 28 में बनने वाले सेमी कंडक्टर पार्क, सेक्टर 32 व 33 की एमएसएमई, हैण्डीक्राफ्ट पार्क सहित सभी औद्योगिक सेक्टर्स की परियोजनाओं की प्रगति देखने को मिलेगी। पंडाल में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के भव्यता एवं दिव्यता से भी लोगों को परिचय कराया जाएगा, जो एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। जिसका उद्घाटन जल्द ही होने जा रहा है। साथ ही यहां पर सेक्टर 21 में स्थापित होने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना की भी जानकारी लोगों को मिलेगी।


मैसर्स बेबव्यू भूटानी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित की जा रही इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना का भव्य स्टाल भी दर्शाया गया है। जिसमें परियोजना के स्वरूप, डिजाइन आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। फिल्म सिटी परियोजना में विकाश कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। मंत्री नन्दी ने प्रियागोल्ड के स्टाल, पतंजलि के स्टाल का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्टाफ ऑफिसर नंदकिशोर सुन्द्रियाल, हरि प्रताप तहसीलदार, दामोदर मिश्रा भूटानी ग्रुप, शिवेंद्र मिश्रा, विवेकानंद मिश्रा, अंकित सिंह आदि उपस्थित रहे।

Mahakumbha Nagar Prayagraj News: New opportunities for employment and development have been created in the state: Nandi
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पंडाल में उत्तर प्रदेश के एक्सप्रेस प्रदेश बनने के सफर को दर्शाया गया है। जिसमें बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ ही उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के प्रगति को दर्शाया गया है। देश में कुल एक्सप्रेसवे का सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य उत्तर प्रदेश किस प्रकार बनने जा रहा है। इस हकीकत को स्पष्टता से दर्शाया गया है। यूपीडा के पंडाल में उद्घाटन अवसर पर ओएसडी सुनील कुमार सिंह, इंद्र मोहन लाम्बा, एक्सईएन मनोज कुमार के साथ ही अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स