Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbha Nagar Prayagraj News:बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने संगम में किया पवित्र स्नान

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुंभ नगर बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर सपत्नी पवित्र स्नान किया। स्नान के पश्चात उन्होंने भारतीय सनातन परंपरा और आध्यात्मिकता का स्मरण करते हुए कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, भक्ति और संस्कृति का अनुपम संगम है।Mahakumbha Nagar Prayagraj News: Bihar minister Mangal Pandey took a holy bath in Sangam

संगम तट पर श्री मंगल पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन जल में डुबकी लगाई और महाकुंभ के पुण्यकाल में स्नान का सौभाग्य प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति। नर्मदे सिन्धु कावेरि जलेऽस्मिन्सन्निधिं कुरु॥” यह महाकुंभ सनातन संस्कृति की दिव्यता और श्रद्धा का प्रतीक है, जहां करोड़ों श्रद्धालु आत्मशुद्धि और मोक्ष की कामना लेकर एकत्रित होते हैं।Mahakumbha Nagar Prayagraj News: Bihar minister Mangal Pandey took a holy bath in Sangam

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स