Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbha Nagar Prayagraj: मौसमी फूलों एवं सौंदर्य बढ़ाने वाले पेड़ -पौधों से सजेगा कुंभ क्षेत्र-डॉ वी बी द्विवेदी

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रयागराज- कुम्भ नगरी प्रयागराज की दिव्यता एवं भव्यता को बढाने के लिए उद्यान विभाग द्वारा मेला क्षेत्र को 25525 मौसमी फूलों वाले पौधों के गमलों एवं 1000 शोभाकार पौधों के बडे फाइबर गमलों से सजाया जायेगा। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 के निदेशक डा0 वी0बी0 द्विवेदी, विभागीय कार्यो का निरीक्षक करने रविवार को अचानक प्रयागराज पहुंचें। उन्होंने प्रयागराज मेला प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा दी गयी धनराशि रु0 755 लाख से मा0 उच्च न्यायालय, चन्द्रशेखर आजाद पार्क, सर्किट हाउस, राजस्व परिषद्, खुशरूबाग एवं बेली अस्पताल के उद्यानों को सजाये जाने के दृष्टिगत चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया।

विभाग के निदेशक डा0 वी0बी0 द्विवेदी ने सर्किट हाउस में तैयार किये गये लान, फ्लावर बेड तथा रोजरी की प्रसंशा की गयी।

Mahakumbha Nagar Prayagraj: Kumbh area will be decorated with seasonal flowers and beauty enhancing trees and plants-Dr VB Dwivedi

इसके बाद चन्द्रशेखर आजाद पार्क मेें उद्यान विभाग में तैयार किये गये शोभाकार पौधों सहित फाइबर के गमलों एवं मौसमी फूलों के गमलों का निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि गेंदा, डहेलिया, डायन्थस पैन्जी, सालविया, गुलदाउदी, पिटुनिया आदि के फूले हुए पौधों वाले गमलों में नम्बरिंग करके मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर तत्काल रखे जाये साथ ही डा0 द्विवेदी द्वारा विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि पार्को में लगायी गयी लान, फूल वाले पौधें, टापियरी तथा गुलाब आदि के क्यारियों में नियमित सिंचाई निराई-गुडाई तथा आवश्यक उर्वरकों का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाय, जिससे कि महाकुम्भ मेला अवधि में फूलों व पौधों की खुबसुरती प्रभावित न हो।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स