Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Maha Kumbha Nagar Prayagraj News:त्रिवेणी संगम में सांसद संबित पात्रा और गायक कैलाश खेर ने पुण्य स्नान कर महाकुंभ की भव्यता को सराहा

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुंभ नगर : लोकसभा सांसद संबित पात्रा ने आज त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और महाकुंभ 2025 की भव्यता की सराहना की। उनके साथ प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने भी स्नान किया और आयोजन की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं देखकर हुए अभिभूत।Maha Kumbha Nagar Prayagraj News: MP Sambit Patra and singer Kailash Kher took holy bath at Triveni Sangam and praised the grandeur of Maha Kumbh

संबित पात्रा ने कहा कि यहां आना और पवित्र डुबकी लगाना सौभाग्य की बात है। मैंने पुरी से प्रयागराज की यात्रा की और यहां आकर महसूस हुआ कि जन्मों के पुण्य से ही महाकुंभ संगम स्नान का अवसर मिलता है। महाकुंभ की व्यवस्थाएं अभूतपूर्व हैं, सड़कों की सुव्यवस्था से लेकर श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन हेतु अनाउंसमेंट तक, हर छोटी से छोटी चीज़ का ध्यान रखा जा रहा है।Maha Kumbha Nagar Prayagraj News: MP Sambit Patra and singer Kailash Kher took holy bath at Triveni Sangam and praised the grandeur of Maha Kumbh

गायक कैलाश खेर ने भी इस धार्मिक आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का जीवंत प्रतीक है ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स