रिपोर्ट विजय कुमार
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान “मोंथा” एवं अरब सागर में बने अवदाब के प्रभाव से प्रदेश में बेमौसम बारिश
पूर्व-मध्य अरब सागर पर स्थित अवदाब से दक्षिणी गुजरात होते हुए पश्चिमी मध्य प्रदेश तक आ रही द्रोणी के प्रभाव से निचले क्षोभमंडल में अरब सागर से आ रही नमी एवं *मध्य क्षोभ मंडल में 70° पूर्वी देशान्तर के आसपास द्रोणी के रूप में अवस्थित पश्चिमी विक्षोभ* के आगे बढ़ने के साथ उत्पन्न अनुकूल परिस्थितियों के कारण प्रदेश के अनेक स्थानों पर मेघाच्छादन के कारण दिन के अधिकतम तापमान में 9.8°C तक की भारी गिरावट के साथ कुछ जिलों में बूंदा-बांदी/हल्की के परिणामस्वरूप प्रदेश भर में अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से काफी नीचे चले गए तथा आगामी 24 घण्टों के दौरान मेघाच्छादन वाले स्थानों पर इसमें थोड़ी और गिरावट आने तथा उसके बाद के 48 घण्टों में 4-6°C की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
तदुपरांत पश्चिम-मध्य एवं संलग्न दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर सकेन्द्रित चक्रवाती तूफान “मोंथा” के और प्रबल होकर गंभीर चक्रवाती तूफान* के रूप में 28 अक्टूबर की शाम/रात को आंध्र प्रदेश तट पार करने के उपरांत उत्तरोत्तर कमजोर होते इसके अवशेष के प्रभाव से 29-31अक्टूबर के दौरान दक्षिणी एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा के साथ 30 अक्टूबर को पूर्वांचल के मिर्जापुर एवं वाराणसी मंडल के कुछ जिलों में भारी वर्षा होने की भी संभावना है| इस दौरान बादलों की आवाजाही के परिणामस्वरूप प्रदेश के अधिकतम तापमान में जहाँ जबरदस्त दैनिक उतार-चढ़ाव सम्भावित है वहीं न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
उक्त सभी मौसम तंत्रों की मौसम केन्द्र लखनऊ द्वारा सतत निगरानी की जा रही है तथा आवश्यकतानुसार निरंतर अपडेट जारी किए जाएंगे।