Lucknow News:आईटीआई सत्र 2025-26 के तृतीय चरण चयन परिणाम घोषित, 31 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रवेश

रिपोर्ट विजय कुमार
प्रदेश में संचालित राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2025 (छः माह), सत्र 2025-26 (एक वर्षीय) एवं सत्र 2025-27 (दो वर्षीय) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद्, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा तृतीय चरण का चयन परिणाम एवं द्वितीय चरण के पश्चात् उच्चीकरण का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग तथा अधिशासी निदेशक, राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् अभिषेक सिंह ने बताया कि चयन परिणाम परिषद् की वेबसाइट www.scvtup.in अथवा www.upvesd.gov.in/dte पर उपलब्ध है।
प्रवेश की निर्धारित तिथि 31 जुलाई से 5 अगस्त, 2025 तक (अवकाश सहित) तय की गई है। चयनित अभ्यर्थी अपना पंजीकरण संख्या एवं जन्मतिथि दर्ज कर बुलावा पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परिषद् द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचना भेजी जा रही है।
जिन अभ्यर्थियों का इस चरण में प्रवेश नहीं हुआ है, उन्हें उनकी रैंक सहित स्थिति वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई है। ऐसे अभ्यर्थियों को अगले चरण की प्रतीक्षा करनी होगी।
चयनित अभ्यर्थी को बुलावा पत्र की प्रति, समस्त मूल प्रमाण-पत्र, अंकपत्र, उनकी एक-एक स्वप्रमाणित प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्बन्धित आईटीआई के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रवेश लेना होगा। बुलावा पत्र में अंकित संस्थान के अनुसार ही प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण की जाए। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।




