Breaking Newsउतरप्रदेशलखनऊ

Lucknow News:पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री श्री धर्मपाल सिंह द्वारा गोकुल पुरस्कार के 63 एवं नन्दबाबा पुरस्कार के 44 लाभार्थियों को कल पुरस्कृत किया जाएगा

रिपोर्ट विजय कुमार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश प्रादेशिक कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि० लखनऊ द्वारा वर्ष 2023-24 के गोकुल पुरस्कार एवं नन्दबाबा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन कल 07 मार्च, 2025 को अपरान्ह 12ः30 बजे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ स्थित मार्स हॉल में किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह द्वारा गोकुल पुरस्कार के 63 एवं नन्दबाबा पुरस्कार के 44 लाभार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास/प्रबन्ध निदेशक पीसीडीएफ, श्री के0 रविन्द्र नायक भी उपस्थित रहेगें।Lucknow News: Animal Husbandry and Dairy Development Minister Shri Dharampal Singh will award 63 beneficiaries of Gokul Award and 44 beneficiaries of Nandbaba Award tomorrow

यह जानकारी आज यहां पीसीडीएफ के डॉ मनोज तिवारी जी ने दी। उन्होंने बताया कि गोकुल पुरस्कार के तहत दुग्ध विकस के अन्तर्गत दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहन देने के लिए गोकुल पुरस्कार का वितरण प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किया जाता है। गोकुल पुरस्कार के चयन के लिए वे ही दुग्ध उत्पादक पात्र होते है, जिनके द्वारा वित्तीय वर्ष में 5000 ली0 या इससे अधिक दूध दुग्ध समिति में आपूर्ति किया गया हो। प्रदेश की दुग्ध समिति में सर्वाधिक दुग्ध आपूर्तिकर्ता दुग्ध उत्पादक को प्रथम एवं द्वितीय लाभार्थी को राज्य स्तरीय पुरस्कार तथा शेष को जनपद स्तरीय पुरस्कार वितरित किया जाता है। नन्दबाबा पुरस्कार के तहत दुग्ध विकास के अन्तर्गत भारतीय गोवंश की गाय के दूध में वृद्धि करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए नन्दबाबा पुरस्कार का वितरण प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किया जाता है।Lucknow News: Animal Husbandry and Dairy Development Minister Shri Dharampal Singh will award 63 beneficiaries of Gokul Award and 44 beneficiaries of Nandbaba Award tomorrow

नन्दबाबा पुरस्कार के लिए भारतीय गोवंश की गाय के सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाले वे ही उत्पादक पात्र होते हैं, जिनके द्वारा वित्तीय वर्ष में कम-से-कम 1500 लीटर या उससे अधिक दूध दुग्ध समिति में आपूर्ति किया गया हो।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स