संवाददाता सुशील चंद्र । बाह क्षेत्र की एक गरीब और असहाय महिला के प्लाट पर गावँ के ही दबंगों ने कब्जा कर लिया है।पीड़ित महिला अपने पुत्र के साथ न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है लेकिन अभी तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।मामला बाह के प्रथमपुरा गावँ का है ।

यहाँ की रहने वाली महिला रामकली पत्नी रामदास ने वर्ष 2012 में गावँ के ही रहने वाले काशीराम से यह प्लाट खरीदा था जिसके कागज महिला के पास हैं।पीड़िता का आरोप है कि गावँ के ही करू पुत्र जगतसिंह ने अपने परिजनों के साथ मिलकर वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन का फायदा उठाकर रात में ही उक्त प्लाट में नींव खुदवाकर कब्जा करना शुरू कर दिया जिसकी भनक जब महिला को लगी तो उसने इन लोगों से का विरोध किया और पुलिस से शिकायत करने की बात कही जिससे दबंग और भड़क गए उन्होंने महिला से गाली गलौज कर डराते धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी।पीड़िता ने अपने पुत्र संतोष के साथ आकर उपजिलाधिकारी बाह को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

उपजिलाधिकारी ने उक्त प्लाट के कागज देखकर थाना प्रभारी बाह को तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए लेकिन थाना प्रभारी की ओर से कोई कार्यवाही न होने पर महिला दोबारा शिकायत पत्र लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय में पहुँची। महिला का आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है जिससे दबंगो के हौसले और भी बुलन्द हो गए हैं।दबंग आते जाते महिला और उसके परिजनों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं।महिला ने रोते हुए बताया कि उसने यह प्लाट बड़ी ही मेहनत और मजदूरी करके खरीदा था जिस पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है प्लाट से दबंगो का कब्जा हटवाने के लिए महिला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाती हुई दर-दर की ठोकरें खा रही है।