Etawah News : इटावा पुलिस द्वारा 01 वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल व 01 चाकू सहित किया गिरफ्तार

मनोज कुमार राजौरिया इटावा । जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 01 वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल व 01 नाजायज चाकू सहित किया गिरफ्तार ।
दिनाक 03/08/2020 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शास्त्री चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक युवक चोरी की मोटर साईकिल को लेकर शास्त्री चौराहे की तरफ आ रहा है ।
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सघनता से चेंकिग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद एक अपाचे मोटरसाइकलि सवार युवक नौरंगाबाद चौराहा की ओर से आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास 01 चाकू बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से मोटरसाइकिल के जरुरी प्रपत्र मांगे गये तो अभियुक्त मोटरसाइकलि के प्रपत्र नही दिखा सका । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से मोटरसाइकिल के संबंध में कडाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया कि यह मोटरसाइकिल उसके द्वारा 2016 में आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.उमेश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी लखनामऊ थाना बरानाहल जिला मैनपुरी हाल निवास कनिकपुरा थाना करहल जिला मैनपुरी