Breaking Newsअपराध
जनपद प्रतापगढ़ मानधाता में 02 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट की 02 अदद मोबाइल, अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद
गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में* जनपद के थाना मान्धता से उ0नि0 राजेश कुमार मय हमराह व स्वाट टीम प्रतापगढ़ थानाक्षेत्र मान्धाता के नारायणगंज मोड़ के पास से मु0अ0सं0 336/20 धारा 392, 411 भादवि व मु0अ0सं0 337/20 धारा 392, 411 भादवि से सम्बन्धित 02 अभियुक्त 01. उवैद पुत्र शकील अहमद नि0 मदईपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ 02. सूफियान उर्फ पोची पुत्र मुरादअली नि0 बहरापुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अभियोग से सम्बन्धित 02 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुफियान उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 338/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।