
मनोज कुमार राजौरिया इटावा: जनपद में कोरोना का कहर अब तो थमने का नाम ही नही ले रहा है, जिले में जनपद की आधी से ज्यादा आवादी सील हो चुकी है, कई जगह पहले ही हॉटस्पॉट होने के कारण सील हैं। वहीं आज कुल 80 मरीजो कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कोरोना पॉजिटिव मरीज संख्या बढ़कर 2633 हो चुकी है। आज कुल 45 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुचे तो अब तक जिले के कुल 1945 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर जा चुके है।
जबकि आज मंगलवार को एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके कारण जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 41 पर पहुंच गया है। मंगलवार को मनोहर कॉलोनी निवासी 68 वर्षीय सूर्य प्रकाश की इलाज के दौरान सैंफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मौत हो गई। सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया कि उन्हें सोमवार को सैंफई में भर्ती किया गया था। मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया है।
★ सदर एसडीएम सिद्धार्थ , डिप्टी सीएमओ डा.वीरेन्द्र सिंह, डा.विनोद शर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जगदीश प्रसाद, ईओ नगर पालिका अनिल कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और विभिन्न क्षेत्रो के व्यक्तियों को एम्बुलेंस से जसवंतनगर L-1/ पीजीआई सैंफई/ नरायन कॉलेज भिजवाया गया/ होम क्वारन्टीन किया गया। परिवारीजनों और अन्य की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि व्यक्ति कहां से संक्रमित हुये थे, सभी मरीजो की हिस्ट्री पता कि जा रही है। सभी क्षेत्र को सैनेटाइज कराया जा रहा है, उसके बाद प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में 150 मीटर का क्षेत्र में बैरिकेटिंग लगाकर सील भी कराया जा रहा है।
★ प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से अपील की वह परेशान न हो। अपने आसपास साफ सफाई रखे, प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशो का पूर्णतया पालन करे, आपकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ही क्षेत्र को सील किया गया है। इसलिए कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रवेश न करें।
कहा कहा मिले मरीज
आज 80 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जो निम्न स्थानों पर पाए गए वो ये है
कहा कहा मिले मरीज
आज 80 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जो निम्न स्थानों पर पाए गए वो ये है
13 जसवंतनगर
7 चंदनपुर बढ़पुरा
5 गांधी नगर
5 भरथना
5 पत्ता बाग
4 सैफई
3 बसरेहर
3 पक्का बाग
3 लायन सफारी पार्क सिविल लाइन
2 अजीत नगर
2 पक्का तालाब बजरिया, इटावा
2 28, पीएसी बटालियन
2 कल्पना नगर, सिविल लाइन
2 फ्रैंडस कॉलोनी
2 बिहारी जी धाम कोतवाली, इटावा
2 कटरा शमशेर खान
1 नई मंडी, यदुवंश नगर
1 शाह महमूद कोतवाली, इटावा
1 रामनगर सी एच सी महेवा
1 अलोपुर (कोकपुरा)
1 शिवपुरी शाला पचावली, इटावा
1 पिली कोठी
1 नई कॉलोनी चौगुर्जी
1 कटरा शाहब खा
1 कामेट उदी
1 कानपुर नगर
1 मदर डेयरी बढ़पुरा
1 नौरंगाबाद
1 लालपुरा
1 बकेवर
1 थाना बरनाहल
1 यशोदा नगर
1 गौशाला बढ़पुरा
1 सिविल लाइन
वर्तमान में अब तक इटावा में कोरोना
मरीजों की कुल संख्या- 2633
इलाज से ठीक हुए मरीज- 1945
इलाज के दौरान मौत हुई- 41
एक्टिव कोरोना मरीज- 647