Etawah News : जिला जेल में एक साथ 77 संक्रमित मिलने के साथ पूरे जनपद में मिले 127 संक्रमित

महेंद्र बाबू इटावा । जिला जेल में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कम्प मच गया है। बीते दिन जिला जेल में बंद कैदियो की कोरोना की जांच की गई थी जिसमे बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिला जेल में 77 कोरोना संक्रमित निकलने से जेल में हड़कम्प मच गया है। कुछ दिन पहले ही जेल में बंद कैदियो को कोरोना के संक्रमण से दूर रखने के लिये नए आने वाले कैदियो के लिये जेल परिसर में ही अलग से कोविड जेल बनाई गई थी। जिला जेल मव निकले 77 संक्रमितों के अतिरिक्त 42 संक्रमित जनपद के विभिन्न इलाकों से 8 संक्रमित स्टेट बैंक में पाए गए है।
जनपद में एक साथ 127 संक्रमित पाए जाने के बाद अब तक कुल मरीज संख्या 1435 हो गयी। प्रशासन ने लोगो से सावधान रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की अपील की है।
◆ जिले में यहां भी निकले संक्रमित
साबितगंज,
बहादुरपुर,
कामेत,
अकाल गंज,
न्यू यशोदा नगर,
बराही टोला,
आवास विकास कॉलोनी,
विनीत विहार कॉलोनी,
नगला हिम्मत,
नगला किशोरी सैफई,
कटरा शमशेर खा,
लालपुरा,
अजीत नगर ,
इंदिरा नगर,
बसरेहर में भी एक-एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आया है।