Breaking Newsउतरप्रदेशदेशप्रतापगढ़

लालगंज प्रतापगढ़ चमत्कार : वृद्ध महिला के अंतिम दर्शन में आये विलक्षण प्रजाति के बंदरों का झुंड

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़अविश्वसनीय खबर है कि प्रतापगढ के लालगंज अझारा से जहाँ पर बुआ का पुरवा बेलहा में आज सुबह एक 70वर्षीय महिला की मृत्यु हो जाती है जिसकी मृत्यु के कुछ देर बाद अचानक कही से 8 बंदरों का एक झुंड आ जाता है ।

Pratapgarh latest news update

सभी बंदर महिला को घेर कर बैठ जाते हैं और एक बंदर महिला को गोद में लेकर अफसोस प्रकट करता । फिर करीब 4 घंटे महिला के पास रहने के पश्चात सभी बंदर वहां से चले जाते हैं ।

Pratapgarh News update

इस आश्चर्यजनक घटना को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग जाती है, लोग इसे मृतका के पुण्यकार्यो का बखान करते हुए इसे भगवान का आशीर्वाद मानते हैं तो कुछ ग्रामीणो का कहना है ये दैवीय चमत्कार है। भगवान अपने प्रिय भक्तों के उद्धार के लिए इसी तरह किसी न किसी रूप में दर्शन देकर चमत्कार करते ।

बताते चलें कि लालगंज तहसील से कुछ दूरी पर स्थित गांव बेलहा निवासी शिवपति देवी (70) पत्नी विंदेश्वरी पटेल एक साधारण स्त्री थी किन्तु वो पूजा पाठ में विश्वास रखतीं थी और गांव में “भक्तिन” के नाम से मशहूर थी। उनकी मृत्यु के पश्चात इस तरह उनके अंतिम दर्शन में लंगूर बंदरों का अचानक आ जाना जिले में चर्चा का विषय है और लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स