लालगंज प्रतापगढ़ कालाकांकर राजपरिवार ने जयगुरुदेव संस्था को सम्मानित किया।
संवाददातााा गुलाब चंद्र गौतम । लालगंज लाक डाउन के दौरान लगातार 68 दिनों से अधिक तक गरीब,असहाय और मजबुर लोगो के लिए पूरे देश में भोजन वितरित करने वाली जयगुरुदेव संस्था के निहस्वार्थ त्याग और समर्पण भाव की सेवा को लोग आज भी नहीं भूले है। इसी क्रम में जयगुरुदेव संस्था की प्रतापगढ़ इकाई का बड़ा योगदान रहा है। संस्था अध्यक्ष सूर्यबली सिंह की अगुवाई में जिले में लगभग साढ़े तीन लाख लोगो को भोजन वितरित किया गया था।

महामारी के समय अति विपरीत परिस्थतियों में संस्था द्वारा किए गए इस अभूतपूर्व कार्य की प्रशंशा की कड़ी में आज कालाकांकर राजपरिवार ने संस्था को सम्मानित किया। राजकुमारी रत्ना सिंह के सानिध्य में एसडीएम कुंडा जलराजन चौधरी और अन्य पदाधिकारियों ने “कालाकांकर फाउंडेशन” की तरफ से संस्था के जिला अध्यक्ष सूर्यबली सिंह,कुंडा के ब्लॉक अध्यक्ष जगतपाल यादव,विश्राम।

निर्मल और अन्य कुंडा के सहयोगी लोगो को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। राजकुमारी रत्ना सिंह और एसडीएम कुंडा ने इस मौके पर संस्था को विशेष आभार प्रकट किया।