Pratapgah : कुंडा प्रतापगढ़ थाना नवाब गंज के दो आरक्षी एक्सीडेंट में घायल

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । कुंडा प्रतापगढ़ थाना नवाबगंज के आरक्षी अतुल कुमार (पीएनओ- 192612223) व आरक्षी राम अवतार यादव (पीएनओ- 182612536) आज दिनांक 16.09.2020 को सुबह के समय करीब 10:00 बजे थाने से ब्रम्हौली बार्डर पर पीकेट ड्यूटी के लिए अपनी पल्सर मोटर साइकिल से निकले।
रास्ते में ब्रम्हौली के तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर से उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उक्त दोनों आरक्षी गम्भीर रुप से घायल हो गये। दोनों आरक्षियों को इलाज हेतु एन0टी0पी0सी0 अस्पताल ऊंचाहार जनपद रायबरेली लाया गया, इलाज के दौरान एक आरक्षी अतुल कुमार की मृत्यु हो गयी है। दूसरे आरक्षी राम अवतार यादव का इलाज चल रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, क्षेत्राधिकारी कुण्डा व प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज पुलिस बल के साथ माके पर मौजूद हैं। ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया है, ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। *रिपोर्ट गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़*