Breaking Newsकर्नाटक

Karnataka News: कर्नाटक के बीदर जिले में भीषण बारिश ने किसानों को पहुँचाया काफी नुकसान

संवाददाता- मनोज प्रभु

बीदर/कर्नाटक: जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण तालाब ओवरफ्लो हो रहे हैं और जनता को पानी में डूबने का प्रयास नहीं करना चाहिए, जिला कलेक्टर रामचंद्रन ने निर्देश दिया है। बारिश से तालाब ओवरफ्लो हो रहे थे। इस दौरान, युवाओं को तैराकी, रोमांच देखा गया है। कुछ ने कहा है कि बीदर तालुक के बावगी गाँव के बाहरी इलाके में एक झील का रोमांच गाँव में आया है।साथ ही बारिश के बीच आंधी आने से बिजली के तार पानी में गिरने की आशंका है। पुल के ऊपर से पानी गुजरने पर वाहनों को यात्रा नहीं करनी चाहिए। डीसी ने जनता से अपील की है कि वे आवश्यक सावधानी बरतते हुए प्राकृतिक आपदाओं से दूर रहें।

Karnataka News: Severe rains hurt farmers in Bidar district of Karnataka

स्थानीय किसान ने बताया कि, “हमारे गांव में 50 प्रतिशत के करीब खेतों में अभी भी पानी भरा है। यहां तीन दिनों से तूफान चल रहा था। हमने अक्टूबर के महीने में इस तरह की बारिश कभी नहीं देखी।” वे बीदर जिले के उन लाखों किसानों में से एक हैं, जिन्होंने बेमौसम भारी बारिश के कारण अपनी खरीफ की फसल खो दी है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स