Breaking Newsकर्नाटक
कर्नाटक न्यूज़ : तेलगांव के सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया गया

रिपोर्टर: सुनील कांबले
भालकी तालूका के तेलगांव ग्राम के सरकारी स्कूल मे भारतीय तिरंगा फहराते हुए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे ) मनाया गया ।साथ ही कोरोना के नियमों का पालन करते हुए स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया गया । गणतंत्र दिवस के इस समारोह में स्कूल के सभी टीचरस् एवम् हेड मास्टर उपस्थित रहे।
शिक्षकों के साथ-साथ अन्य गणमान्य नागरिकों ने इस समारोह में भाग लिया। जिनमें मुख्य रूप से ऱत्न्दीप् हुल्सुरे, नवनाथ बिरदार्,सुंदराबाई पंचाल, राजकुमार बिरादर महेश कोरनाले, बालाजी बिरादर SDMC उपाध्यक्ष मिलिंद कंबले, तथा दत्ता पाटिल, राहुल कांबले और भीम कांबले सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।