Breaking Newsकर्नाटक

Karnataka News: बंजारा समाज के धर्म गुरु संत श्रीरामराव बापूजी का लंबी बीमारी कारण निधन

संवादाता: मनोज प्रभु

बीदर कर्नाटक तहसील : औरद (बी) विधायक श्री प्रभु चौहान बीदर जनपद उस्तावरी अंड यादगिरी जनपद उस्तावरी अंड कैबिनेट मिनिस्टर कर्नाटक गवरनमेंट उन्होंने गुरु श्री रामराव महाराज को खुद अपना कंधा देकर अपना शिष्य होने का अनुयोग किया और इसके कारण बीदर जनपत में बीजेपी एवं आईएनसी कांग्रेस के कई वदिग्गज नेता और पूरा बंजारा समाज के अनुयाई वहां पर मौजूद थे।साथ ही संत समाज के सभी गुरु वर्ग भी उपस्थित थे। अंतिम संस्कार में तकरीबन दस हजार लोंगो का जानसैलाब आया हुआ था। इस जनसैलाब की उपस्थिति में गुरु श्री रामराव महाराज को अन्तिम विधी से संस्कार कर दिया गया तथा साथ ही उनके आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु वहां उपस्थित लोगों के द्वारा एक प्रार्थना भी की गई

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स