Breaking Newsकर्नाटक
Karnataka News: मिनिस्टर प्रभू चौवान ने ऑक्सीजन प्लान्ट का उद्घाटन करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की

संवादाता : मनोज प्रभु
प्रारंभ में जिले के ब्रीम्स अस्पताल में साई लाइफ साइंसेज शहर के पोल्ट्री औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री, ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा उन्होंने 5 KL की क्षमता वाली इकाई मुफ्त में बनाई है। .. मंत्री प्रभु चव्हाण ने आज ब्रीम्स अस्पताल का दौरा किया और ऑक्सीजन यूनिट का उद्घाटन किया और उपायुक्त कार्यालय में सेवा करने वाले सभी लोगों को तहे दिल से धन्यवाद दिया। पत्रकार ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकार मित्रों को जिले में कोविड और ब्लैकफंगस की स्थिति से अवगत कराया. . जिला अधीक्षक आर. रामचंद्रन, जिला पंचायत सीईओ जहीरा नसीम और जिला पुलिस अधीक्षक नागेश डीएल भी मौजूद थे.