Breaking News
कर्नाटक न्यूज: भालकी बिदर रोड पर दो कारों में भयंकर टक्कर

रिपोर्टर: सुनील कांबले
भालकी बिदर रोड पे हलबेरगा क्रॉस के पास आमने सामने तेजी से आ रही दो कारों के बीच भयंकर टक्कर।मिली सूचना के अनुसार भालकी से तेजी से आने वाली कार KA 38 M6232 के सामने टर्न रहने से झाड़ियों की वजह से आगे आने वाली वेगनार कार दिखाई ना दी, और सामने आने वाली वेगनार का स्पीड निर्धारित गति सीमा से अधिक होने के कारण दोनों कार के ड्राइवरों मैं अपना संतुलन खो दिया, फिर भी कार के स्पीड को काबू करते हुए वैगनार कार के ड्राइवर ने कार सीधे रोड के नीचे उतार लिया, इस दुर्घटना में सिर्फ छोटी मोटी खरोच आई है, कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों कारों का बड़ा नुकसान हुआ है ।रोड पे कार हो या कोई अन्य वाहन यदि सरकार द्वारा निर्धारित गति सीमा ( स्पीड) में चलाई जाएं तो इस त तरह की दुर्घटना से बचा जा सकता है।