Breaking Newsकर्नाटक

Karnataka News: भारी बरिश के कारण किसानो की फसलें हुई बरबाद, क्षेत्र का जायजा लेने पहुचें  बिदर एमएलसी विजय सिंह

संवाददाता मनोज प्रभू

बीदर जिले में, बसवा कल्याण तालुक में खेरदा के,  कोहिनूर,  अलागूड,  गोर्टा,  हरुकुडा,  लाडवंती सहित कई गांवों में भारी वर्षा के कारण जीवन बाधित है। तेज बारिश से किसानों की लहलहाती फसल पर बर्बाद होने का संकट मंडराने लगा है। बारिश के साथ आई तेज हवा ने फसल को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। खेतों में लगभग तैयार खड़ी फसल हवा के तेज झोंकों में जमीन पर बिछ गई। किसानों की मानें तो जमीन पर गिरने से फसलों की पैदावार में भारी गिरावट आएगी।

Karnataka News: Due to heavy rain, crops of farmers were destroyed, Bidar MLC Vijay Singh reached to take stock of the area

सरकार तुरंत इस मुद्दे का सर्वेक्षण करेगी और बारिश से प्रभावित होने वाले किसानों को उचित राहत प्रदान करेगी। बूरलाई, अमानत अली,  डीके दाऊद,  संतोष संतोष,  संजय सिंह हजारी,  शरणू अलागोड, राजशेखर गोली जी.पी. सदस्य, रंजीत गायकवाड़, ओम पाटिल जनपुर, राजू डोल सांसद, जयदीप तेलंगा, मुस्तफा, टीपू, सोनू हजारी, संतोष पाटिल, पप्पू डोनेट, मल्लिकार्जुन बोकारो सीएमसी। सदस्य, राम जाधव C.M.C. सदस्य और कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स