Breaking Newsकर्नाटकराजनीति

Karnataka News: दलित नेता एकनाथ खडसे ने भाजपा छोड़ने के लिए देवेंद्र फड़णवीस को जिम्मेदार ठहराया

संवाददाता मनोज प्रभु 

औरंगाबाद । महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से के उनपर लगाए आरोपों पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा है कि उन्होंने आधा सत्य बताया है और फिलहाल वह उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। एकनाथ खड़से ने बुधवार को भाजपा से इस्तीफा देने का फैसला किया था और वह शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) में शामिल होंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने यह फैसले लेने के लिए देवेंद्र फड़णवीस को दोषी ठहराया था।

Karnataka News: Dalit leader Eknath Khadse blames Devendra Fadnavis for leaving BJP

देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि अगर एकनाथ खड़से को उनसे कोई शिकायत थी तो वह पार्टी आलाकमान से उनकी शिकायत कर सकते थे। उन्होंने कहा कि एकनाथ खड़से ने आधा सत्य बोला है और वह फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते और सही समय आने पर इसका जवाब देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एकनाथ खड़से के पार्टी छोड़ने के बावजूद भाजपा को एक भी विधायक पार्टी नहीं छोड़ेगा

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स