कर्नाटक न्यूज़: सीडीपीओ ऑफिस भालकी नगर में आंगनवाड़ी सिलेक्शन में अवेहावर युवा ईएसिली डिस्ट्रिक्ट ऑफिस बिदर में दन्यानपत्र देते हुए दलित पैंथर

संवादाता: मनोज प्रभु
भालकी की तहसील में आंगनवाड़ी सिलेक्शन में अवेहार होने के कुछ निर्देशन में आने के बाद सीडीपीओ ऑफिसर मंगला मैडम से मिलने के उड़ता उड़ता जवाब देने का नाम लिया जैसा की तत्कालीन फ्रस्ट लिस्ट में जो नाम आए थे उसमें से कुछ नाम निकाल कर जो अभ्यार्थी एलिजिबल ही नहीं है।
उसका नाम सेकंड तत्कालीन लिस्ट में लाया गया ऐसा गैर व्हेवहर भालकी तहसील में सीडीपीओ ऑफिस में चेलरहा जैसा कि भात्मब्रा (बी) में विधवा सविता बई प्रभु का नाम निकालकर वाहा मेरिट है बोलके तत्कालीन लिस्ट लगाया गया एसिको को देखते हुए तलीत पैंथर ने आज बिदार जनपथ में दन्यानपत्र देते
हुए दलित पैंथर के राजे कर्येदर्शी मनोहर मोरे, मजी मुनसिपल प्रेसीडेंट प्रकाश भविकत्ती, रमेश धारज वाडी, कुलदीप कांबले, जयपाल बोराले, विद्यासागर शिंदे, मनोज प्रभु,और दलित पैंथर भालकी तालुका अध्यक्ष कैलाश भविकट्टी