संवादाता: मनोज प्रभु,
बस्वकल्यान बिदार : आज बीएस येदुरप्पा के सुपुत्र और आज बस्वावकल्यान में उपस्थित महा जनता को संभोधित करते हुए , मराठा समाज को लास्ट २० साल से एक रिजर्वेशन देने की बात करते है मगर वैसा कुछ होता नहीं तो अभी इसका टाइम आया है मै बाशा करता हूं कि आने वाले समय में इसको compulsury हम मराठा समाज को २ ए एक्ट द्वारा हम मराठा समाज को रिजर्वेशन देने की बात कही, व्यासपीठ के उपर बिदार जनपथ के कहीं वरिष्ठ नेता और मराठा समाज के कहीं वरिष्ठ लीडर थे और सभी बिदार जनपथ के बीजेपी कार्यकर्ता थे और बिदर और यादगिरी जनपथ के उस्तवरी और , औराद(बी) तालुका के शासक कर्नाटक राजे के मिनिस्टर श्री: प्रभु चौहान,और बिदार जनपथ के एमपी श्री , भगवंत खुब्बा, और डीके सिद्रम थे