Breaking Newsकर्नाटक

Karnataka News: फिर से ऊठा जातीवाद का कहर

संवाददाता सुनील काम्बले

बिदर जील्हे के औराद तालूके के मस्कल गांव मे फीर से हूवा दलीतों पर अन्याय.. औराद तालूका के मस्कल गांव मे कल रात मे करीब १० बजे उचीजात के करीब ४०-५० लोग दलीतो के घरोमे जाकर जब लोग कूच नींद मे थे, उन्से मारपीट की, गालीगलोच की. बार बार महार जातीको सुचीत करके गालीगलोच कीये..
दलीत लोग जबघरोमे सोये हूये थे तो उनके घरोपे पथराव कीये पथराव का आवाज सूनके बहार आये हणमंत प्रभाकर कांबळे इनको बहोत बुरी तरह मारपीट कीये, मार के उनका सर फोड दीये. साथ मे उनकी पत्नी को भी पीटे और दलीत समाज के सभी लोगोंको लाठी पत्थर फेक के मारे है. साथ मे नरसींग कांबळे दलीत समाज के ईनको भी लाठी से मार मार के उनके दाया हात को फॅक्चर कर दीये है.. संवादाता के मूताबीक दलीत समाज के दो युवक महादेव के देवालय मे जाने के वजह से, तुम निच जाती के लोगोको मंदीर मे प्रवेश नही तूम क्यू आये ऐसे कहकर उन दोनो यूवको को मार मार के दलीत समाज के सभी लोगोंको जो मीले उनको मारामारी कीये है..तभी हणमंत कांबळे जी ने तत्काल पोलीस ११२ को काॅल करके वारदात की खबर देते ही पोलीस मोका ये वारदात हे जख्मीओको को कूसनुर ठाणे मे लेके प्रथमूपचार करके आगे की कारवाई झाली है..
संवादाता: *सूनील कांबळे*

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स