संवादाता : मनोज प्रभु
कर्नाटक: बीदर जिला भालकी तालुका में आज नालंदा बुध विहार में आज मिस्टर विलास मोरे जी के बड़े भाई झेरप्पा मोरे जी की बेटी की शादी समारभ में समाज के कई सामाजिक संघठन के नमवंत लीडर मौजुद थे जैसे कि, कैलाश भविकात्ती, संजू भाई कटे, सुशील कुमार बरूरे , शिवानंद भंगारे ,मारुति भंगारे ,मनोज वाले, प्रदीप कुमार गुप्ता, राजकुमार मोरे, विश्वनाथ मोरे, तालुके के सोशल वर्कर 8 संगठन के पदाधिकारी सभी मौजूद थे इसी में बौद्ध धम्म गुरु नवपाल भांतेजी, कशप भंते, नवविवाहित वधू – वर को आशीर्वाद देडिया, और शादी का प्रोग्राम में रौनक लाए , सभी पदाधिारियों का स्वागत किया गए स्वागत अध्यक्ष ओमकार मोरे , अंड कैलाश भवी कटे , और मोरे फैमिल भलक्की तालुका