Breaking Newsकर्नाटक
Karnatak News: कर्नाटक बिदर जनपथ में आज कई दिग्गज लीडर और कार्यकर्ता ने टीकाकरण किया

संवादाता: मनोज प्रभु
बिदर जनपथ में सबसे ज्यादा कोरोना के केसेस आए थे कर्नाटक में टॉप में बिदार जनपथ में सबसे ज्यादा कॉरॉना से मौत का सामना करना पडा था अच्छे अच्छे लोग नजदीक के आज हमारे में नहीं रहे ईएसिके कारण भालकी शासक श्री ईश्वर खंडरे साब ने बार बार कोरोण से लडने के लिए मस्क , सैनिटाइजर, और गरीब लोगोंको राशन दिए पूरा तहसील में तो ईएसिको देखते हुए सभी जनपथ के गरीबोके मसीहा और दलित लीडर श्री कैलाश भविकात्ती। ने आज टीका लेकर सभी को अनुरोध किया आने वाला कल गंभीर है एसिके कारण सभी लोंगोने टीका लगवाए और सभी शाशित अधिकरिंको को सम्मान किया करो ऐसा अनुरोध किए श्री कैलाश भविकती भालकी तहसील तलित पैंथर तहसील प्रेसिडेंट ने अनुरोध किया और खुद टीका कारण किए है



