Ambedkar Nagar : भव्य शपथ- ग्रहण समारोह कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर

Ambedkar Nagar News– भव्य शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर जारी। संवाददाता-लालचन्द जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील-आलापुर अंतर्गत नवसृजन नगर पंचायत- जहांगीरगंज में नवनिर्मित नगर पंचायत-जहांगीरगंज कार्यालय नरियाव के सामने आज दिनांक 26/05/2023,दिन- शुक्रवार,समय- 02:00 बजे से ऐतिहासिक व भव्य शपथ ग्रहण समारोह के आगाज़ के साथ नवनिर्वाचित प्रथम अध्यक्ष श्रीमती सुनीता व सत्रह सभासद गणों को कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष नगर पंचायत- जहांगीरगंज प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य व विशिष्ट अतिथि अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत-जहांगीरगंज विनय कुमार द्विवेदी जी के कुशल नेतृत्व में नवसृजित नगर पंचायत-जहांगीरगंज परिक्षेत्र के विभिन्न गांवों व पुरवों के सम्मानित मतदाताओं व क्षेत्र के विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में उपजिलाधिकारी महोदय आलापुर श्री सौरभ कुमार शुक्ला जी के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभी सभासद गणों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाया जायेगा।
आज के इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप दिलवाने के लिए मौके पर सफाई नायक मोहम्मद शोएब,आशुतोष गोस्वामी,अरविन्द कुमार,विजय कुमार सहित आदि अतिजिम्मेदार सहयोगियों की देखरेख में सभी आवश्यक तैयारियां जोरों पर जारी है।आज के इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत-जहांगीरगंज सुनील कुमार मौर्य जी से वार्ता के दौरान अवगत कराया गया ।
कार्यक्रम आयोजन स्थल का आदेश कल देर से मिलने के कारण व आवश्यकतानुसार समय के अभाव में भी आज के इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप दिलवाने के साथ ही साथ हमारी तरफ से व्यक्तिगत स्तर व अपने सहयोगी शुभचिंतकों,प्रशंसकों तथा सोशल मीडिया आदि माध्यमों से अपनी नगर पंचायत के ग्राम ककरापार, सिंहपुर, जहांगीरगंज, पुरानी बाजार, गुलरहा,अफदरा,बड़ी बस्ती,नरियाव,जगदीशपुर, फतेहपुर खास,ढोलबजवा, चकतारा,विश्वनाथपुर,गोपालपुर, चंदनपुर,नेवारीदुराजपुर, गोलहीपुर,चकमसेना, हेमराजपुर,गनपतपुर,मामपुर सहित सत्रहो वार्डों के समस्त पुरवे में सम्मानित मतदाताओं के समक्ष आमंत्रण पत्र व आमंत्रण पत्र की सूचना देने व दिलवाने का कार्य जारी है।