संवाददाता महेंद्र बाबू
रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन (42), जोस बटलर (41), शिवम दुबे (35) और यशस्वी जायसवाल (32) ने उपयोगी पारियां खेली जिससे टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
मुंबई की ओर से राहुल चाहर (33 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर एक विकेट चटकाया।
अंतिम चार ओवर में रॉयल्स की टीम सिर्फ 31 रन ही बना सकी।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुबंई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. मुंबई की टीम में इशान किशन की जगह नाथन कुल्टल नाइल को शामिल किया गया
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w / c), शिवम दूबे, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
आज आईपीएल में दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। आज होने वाला यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। दोनों टीमों ने अब तक पांच-पांच मुकाबले खेले हैं। दोनों टीमों ने पांच मैचों में दो-दो मैच जीते हैं। आईए आपको बताते हैं कि ये होने वाला मुकाबला आप कब-कहां और कैसे देखे सकते हैं।