मेरठ न्यूज:महिला मोर्चा की परिचय बैठक का किया गया आयोजन।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
गंगानगर मंडल महिला मोर्चा की एक परिचय बैठक सरस्वती शिशु मंदिर गंगानगर में की गई जिसमें मंडल अध्यक्ष श्रीमती ममता चौधरी जी ने महानगर अध्यक्ष श्रीमती गीता शर्मा जी व महानगर महामंत्री डॉली गुप्ता जी व नूपुर जौहरी जी को पुष्प देकर बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया उसके बाद महानगर अध्यक्ष गीता शर्मा जी ने सभी नवनियुक्त मंडल पदाधिकारियों का पुष्पमाला व पटका पहनाकर उनका स्वागत किया और बैठक में सभी बहनों को पार्टी की गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों के विषय में अवगत भी कराया और मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश धस्माना जी ने सभी को संगठन संगठन को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए कार्यक्रम मैं मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व महानगर मंत्री श्री संजीव शर्मा जी ने विस्तार पूर्वक संगठन के विषय में सभी पदाधिकारियों से चर्चा की और पार्टी में पूरी लगन और मेहनत के साथ कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया बैठक में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष गीता शर्मा जी महामंत्री डॉली गुप्ता जी नूपुर जोहरी जी श्री संजीव शर्मा जी मंडल अध्यक्ष मुकेश धस्माना जी मंडल अध्यक्ष ममता चौधरी जी पार्षद गुलवीर जी पार्षद स्वाति बंसल सुधा त्यागी जी कोमल वर्मा जी मीरा सोनकर जी सुनीता सैनी जी सारिका त्यागी जी संगीता शाक्य जी मीना जी आदि लोग उपस्थित रहे।