संस्था पत्रकार अधिकार सुरक्षा परिषद व जनवाद टाइम्स हिंदी समाचार पत्र ने पत्रकारों को सम्मानित किया

जनवाद संवाददाता
हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी 3 मई को विश्व भर में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन भारत में भी प्रेस क्लबों तथा पत्रकार संगठनों द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सभी संस्थाओं ने कोरोना गाइडलाइंस को फ़ॉलो करते हुए यह दिन मनाया। इसी के तहत नई दिल्ली से पत्रकार अधिकार सुरक्षा परिषद एवं उत्तर प्रदेश के हिंदी चैनल जनवाद टाइम्स द्वारा मीडिया के पत्रकारों को सोशल मीडिया के माध्यम से साल भर में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट व स्वतंत्रता परक कार्य करने के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित पत्रकार:-
रविन्द्र नाथ गुप्ता- ब्यूरो चीफ (आजमगढ़ उ०प्रदेश) मो. 9984847307
राजेंद्र सिंह- स्टेट ब्यूरो चीफ (वैशाली बिहार)
मो. 9931644566
मनीष गुप्ता- जिला संवाददाता (मेरठ उ०प्र०)
मो. 8791144048
सुशील कुमार-संवाददाता (जिला आगरा उ०प्र०) मो. 9084017960
रिषीपाल सिंह- संवाददाता (इटावा उ०प्र० )
मो. 9410268780
दिलीप कुमार- संवाददाता (इटावा उ०प्र० )
मो. 9411927472
आशीष कुमार संवाददाता (इटावा उ०प्र० )
मो. 9997973731
महेंद्र बाबू- संवाददाता (इटावा उ०प्र० )
मो. 9058263468
पंकज कुमार- क्राइम रिपोर्टर (अम्बेडकरनगर उ०प्रदेश) मो. 9838342899
पत्रकार अधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय सचिव व जनवाद टाइम्स समाचार पत्र के मुख्य संपादक श्री डॉ महेंद्र कुमार निगम ने मीडियाकर्मियों के लिए कहा कि हमें प्रेस की स्वतंत्रता का पूरा और सही लक्ष्य हासिल करना है न कि इसका आधा अधूरा लक्ष्य। प्रेस की स्वतंत्रता के बिना हमारा लोकतांत्रिक समाज लोकतंत्र के उस स्तर को प्राप्त नहीं कर सकता जिसकी कल्पना हमने की है। प्रेस की स्वतंत्रता के लिए आलोचना की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबसे महत्वपूर्ण है।