BiharNews 2 के बदलो बिहार महाजुटान को ऐतिहासिक बनाएं

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बदलो बिहार महाजुटान के तहत आगामी 2 मार्च को बिहार में संघर्षरत ताकतों का मंच बना दे ताकि पटना का यह संदेश दिल्ली तक चला जाए कि बिहार लोकतंत्र की जननी है इसलिए संविधान,लोकतंत्र को खत्म करने वाले ताकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
उक्त बातें बिहार की संघर्षरत ताकतों और ट्रेड़ युनियनों द्वारा आयोजित चंपारण स्तरीय बदलो बिहार समागम को बेतिया के बड़ा रमना मैदान स्थित बापू सभागार (ऑडोटोरियम) में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाकपा-माले कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने सभा को संबंधित करते हुए कहा कि बिहार आज बदलाव की मुहाने पर खड़ा है. पर्दे के पीछे से शासन कर रही फासीवादी ताकतें इस बदलाव को हड़ल लेना चाहती है. बिहार में एनडीए सरकार का 20 साल का शासन विफलताओं और जनता से विश्वासघात का ही शासन रहा है. बिहार की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है और तमाम तबके इस बदलाव को जनपक्षीय, लोकतांत्रिक दिशा में ले जाने की जदोजहद कर रही हैं. इसलिए आज संघर्ष और बिहार बदलाव की ताकतें एक मंच पर खड़ा हो रही है। इन ताकतों के मिलन से बिहार बदलेगा तभी देश बदलेगा. दिल्ली चुनाव परिणाम भले भाजपा के पक्ष में रहे हों. इसका सबक यही है कि आंदोलनों को और तीखा किया जाए।
बिहार में बदलाव के सवाल व दिशा चम्पारण स्तरीय समागम में बड़े पैमाने पर संघर्ष की ताकतों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंसाफ मंच के जिला संरक्षक अफसर इमाम ने तथा संचालन किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने किया। सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, विधालय रसोईया संघ राज्य महासचिव सरोज चौबे, ऐपवा नेत्री, सबनम खातून, आशा कार्यकर्ता संघ जिला सचिव प्रमिला कुमारी, आंगनबाड़ी वर्क्स यूनियन नेता संगिता कुमारी, बिहार गृह रक्षा वाहिनी जिला अध्यक्ष नीतीश मिश्रा, प्रारंभिक शिक्षा संघ जिला अध्यक्ष नर्बोदय ठाकुर, शिक्षक एकता मंच के संयोजन विपिन यादव, एसी एसटी संघ नेता आर. एस बैठा, रेलवे कर्मचारी संघ अनिल कुमार पासवान, इंसाफ मंच नेता डा. मोतीरर्हमान साहब, मदरसा टीचर संघ जिला अध्यक्ष जैनुल साहब, लोक संघर्ष समिति नेता अनील मण्डल, निर्माण मजदूर यूनियन जिला अध्यक्ष जवाहर प्रसाद, इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष फरहान राजा, रसोईया संघ जिला अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा, ग्रामीण चिकित्सक संघ जिला अध्यक्ष डा. अजय कुमार यादव, स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष गनपत राउत अधिवक्ता संघ जिला अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, बेतिया राज भूमि अधिकार संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष संजय यादव सहित चार दर्जन से अधिक जन संघर्ष के संगठन और उसके नेता समागम को संबोधित किया।