मेरठ न्यूज: जिले में प्रशासन ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध शुरू की करवाई।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
जनपद मे नकबजनी एवं चोरी के चलते गश्त के दौरान दौराला पुलिस द्वारा अभियुक्तगण सन्दीप पुत्र फूल सिंह निवासी डबल स्टोरी फेस 2 थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ, चरन सिंह उर्फ अमित पुत्र शीशपाल सिंह निवासी कस्बा व थाना वजीरगंज जनपद बदायू को एटूजैड के सामने एन एच – 58 शराब के ठेके के पास गोपीचन्द पुत्र स्वर्गीय भिक्की के मकान से चोरी करते समय माल के साथ गिरफ्तार किये गये। जिनके कब्जे से दो छुरी व एक सैलेण्डर भारत गैस, एक भट्टी लोहा, एक झरनी लोहा, एक भिगोना स्टील एक इन्वर्टर, एक बडा बैटरा बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
वादी हाजी मुस्तकीम पुत्र स्वर्गीय मुश्ताक अहमद निवासी मकान नंबर 536 गली नंबर दो ऊँचा सद्दीकनगर द्वारा थाना लिसाड़ी गेट पर तहरीर दी गई। कि अभियुक्त हाजी सलीम पुत्र इदरीस निवासी गली नंबर तीन ऊँचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ, हमजा पुत्र हाजी सलीम निवासी व दो अज्ञात साथियों द्वारा वादी हाजी मुस्तकीम के घर में गाली गलौच करते हुए घुस आना तथा घर की दूसरी मंजिल पर वादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग जाना तथा बाहर से घर का दरवाजा बन्द कर वादी के मकान के निचले हिस्से मे आग लगा देना। इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया। आज अभियुक्त मोहम्मद सलीम पुत्र इदरीस निवासी गली नंबर तीन ऊँचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को गली नंबर तीन से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
वादी रोहित पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम मुबारिकपुर थाना मवाना मेरठ ने अपने ग्राम कौल के पास स्थित श्री साई फैमली ढाबा पर चार -पांच व्यक्तियों के नाम और पता अज्ञात के रूप में मुकदमा पंजीकृत कराया था। करवाई के दौरान अभियुक्त गण दीपांशु पुत्र जितेन्द्र, बिन्नी उर्फ रितिक पुत्र बबलू चौधरी निवासी गण ग्राम भैंसा थाना मवाना, सारंग पुत्र योगेश निवासी ग्राम कौल थाना मवाना मेरठ का नाम प्रकाश में आया। आज वांछित अभियुक्त दीपांशु पुत्र जितेन्द्र निवासी ग्राम भैसा थाना मवाना मेरठ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।