Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

Pratapgarh News : जनपद प्रतापगढ़ में हल्का दरोगा वर्दी के रौब में प्रधानो से करते हैं गाली गलौज

गुलाब चंद्र  गौतम मानधाता । थाना क्षेत्र के हैसी जयचंद के प्रधान मो अन्सार जो आपने गांव में समुदायिक शौचालय बनवा रहे थे।जिसको मो नसीम ने काम को करने से रोका रहे थे। तब प्रधान ने हल्का दरोगा राजेश यादव को फोन किये। मौके पर पहुंचे दरोगा ने प्रधान को मां बहन की गाली गलौज देने लगे।प्रधान से मारपीट कर थाने लाई और 151 में चलान कर दिया ।जो 20 दिन से काम चल रहा है।

लेखपाल कानून गो ने बंजर भूमि की नाप भी किया था। दरोगा ने सारे प्रधानों को कहा चोर है। क्षेत्र के लोगो व ग्राम प्रधानों में काफी अक्रोश है । आज क्षेत्र के प्रधानो और गांव के लोग थाने का घेराव किया। एसो सत्येन्द्र राय ने बताया कि तहरीर मिली है और दरोगा राजेश यादव जी का हल्का बदल दिया जा रहा हैं। बाक़ी सीओ को भी रिपोर्ट कर देंगे। प्रधानो में मो अन्सार, राजेंद्र कुमार, मो इरसाद,मो अफसार,सन्तोस कुमार जायसवाल,पूर्व प्रधान शकील अहमद, जिला पंचायत सदस्य मो आरिफ ,मो एजाज आदि लोग मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स