Bihar News – चनपटिया रेलवे स्टेशन पर सप्त क्रांति एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, सांसद संजय जयसवाल ने दिखाई हरी झंडी
चनपटिया रेलवे स्टेशन पर सप्त क्रांति एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

संवाददाता – मोहन सिंह
बेतिया / पश्चिमी चंपारण
पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के लिए आज ऐतिहासिक दिन रहा। लंबे इंतजार के बाद चनपटिया रेलवे स्टेशन पर सप्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया।
इस अवसर पर भाजपा सांसद डॉ. संजय जयसवाल और चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह उपस्थित रहे। सांसद ने स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर सप्त क्रांति एक्सप्रेस को रवाना किया।
मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ. संजय जयसवाल ने कहा कि चनपटिया के लोगों की यह लंबे समय से मांग रही थी कि यहां एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो। इसके लिए वे लगातार रेल मंत्री से आग्रह करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में कुल पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव चनपटिया में सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों के लिए आवागमन आसान होगा।
सांसद ने कहा कि रेल से जुड़ी लगभग सभी प्रमुख मांगें अब चनपटिया के लोगों की पूरी हो चुकी हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और स्टेशन परिसर में खुशी का माहौल देखा गया।