Bihar News – बीएमडी महाविद्यालय दयालपुर में हिंदी दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन

संवाददाता – राजेन्द्र कुमार
राजापाकर / वैशाली
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के बीएमडी महाविद्यालय दयालपुर परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की ओर से हिंदी दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रोफेसर रविरंजन कुमार ने किया। इस अवसर पर छात्रों के बीच निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय था – “वर्तमान परिदृश्य में भारत में हिंदी की भूमिका”।
मुख्य वक्ता डॉ. जया चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिंदी का विस्तार केवल देश तक ही नहीं, बल्कि विदेशों तक हो चुका है। यह भाषा हमारे संस्कार और विचारों की अभिव्यक्ति का माध्यम है। उन्होंने कहा कि हमें हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं का भी सम्मान करना चाहिए, किंतु हिंदी ही वह सरल और सहज भाषा है जो पूरे भारत को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य करती है। इसलिए हमें हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग दैनिक जीवन और प्रशासनिक कार्यों में करना चाहिए।
छात्र-छात्राओं ने भी हिंदी दिवस पर अपने विचार रखे। निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में रोशनी कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रियंका राय, मेंधन राय, नीरज कुमार और सचिन कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिन्हें सम्मानित भी किया गया।