संवाददाता – राजेन्द्र कुमार
राजापाकर/वैशाली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शाखा राजापाकर द्वारा बखरी बड़ाई पंचायत के फरीदपुर ग्राम चौक पर वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि एवं योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार उपस्थित हुए। उन्होंने ग्रामीणों को एसबीआई की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY): ₹20 वार्षिक प्रीमियम पर ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY): ₹330 वार्षिक प्रीमियम पर ₹2 लाख का जीवन बीमा (18–50 वर्ष आयु वर्ग के लिए)।
अटल पेंशन योजना (APY): ₹500 मासिक निवेश पर 60 वर्ष की आयु के बाद ₹5,000 मासिक पेंशन।
उन्होंने कहा कि ये योजनाएँ ग्रामीणों को न्यूनतम निवेश पर अधिकतम सुरक्षा और लाभ प्रदान करती हैं।
ग्रामीणों की मांग और समाधान
फरीदपुर ग्राम के स्थानीय लोगों, जिनमें डॉ. शीतल प्रसाद सिंह, आत्मा प्रखंड अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह, पूर्व मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिंह शामिल थे, ने पंचायत में एसबीआई एटीएम और ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) की मांग उठाई।
इस पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पंचायत में नया CSP केंद्र और एटीएम लगाया जाएगा।
बैंक अधिकारियों का संदेश
एसबीआई शाखा प्रबंधक राजापाकर जितेंद्र कुमार ने कहा—
“सुरक्षा आपका अधिकार है। सरकार की योजनाएँ कम पैसे में बेहतर सुविधा और सुरक्षा देती हैं। जिनके खाते निष्क्रिय हैं, वे केवाईसी करा कर मात्र ₹100 जमा करें, जिससे खाते पुनः सक्रिय हो सकें।”
उन्होंने विशेष रूप से जीविका दीदियों से कहा कि सरकार द्वारा उनके खाते में भेजी जा रही ₹10,000 की सहायता राशि का लाभ लेने के लिए KYC पूरा करना अनिवार्य है।
कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी
मौके पर कई खाताधारियों का KYC अपडेट किया गया। सीएसपी संचालक मनीष कुमार और राकेश कुमार ने ग्रामीणों की मदद की। कार्यक्रम में जीविका दीदी, एसबीआई खाता धारक और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।