वैशाली। बिहार के वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रविंद्र कुमार साह ने बुधवार को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीईओ सबसे पहले पीएम श्री मध्य विद्यालय, राजापाकर बाजार पहुँचे, जहाँ कक्षा 1 से 8 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई थी। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर परीक्षा की स्थिति का जायजा लिया और प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। शांतिपूर्ण और नकलमुक्त परीक्षा आयोजन देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की।
इसके बाद डीईओ ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजापाकर का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने विद्यार्थियों से विद्यालय की व्यवस्थाओं और अध्ययन की स्थिति के बारे में बातचीत की। साथ ही उन्होंने शिक्षकों का पाठ-टीका (Lesson Plan) भी चेक किया और शिक्षण व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्रों की पर्याप्त उपस्थिति देखकर डीईओ ने संतोष जताया।
इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों में प्रधानाध्यापक विजय कुमार, प्रभात कुमार चौधरी, अमरेश कुमार, केशव नारायण राय, बिंदेश्वर प्रसाद सिंह, राजकुमार रवि, पुष्पा कुमारी, कुमारी पल्लवी, चांदनी कुमारी, शबनम खानम, सिद्रा शरीफ, हरिनंदन कुमार, राजेश कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ शामिल रहे।