Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से युवा हुनरमंद हो रहे हैं-अभिलाषा गुप्ता नन्दी महापौर

रिपोर्ट विजय कुमार
प्रयागराज 03 जनवरी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से युवा हुनरमंद हो रहे हैं। यदि युवा किसी भी क्षेत्र में विशेषज्ञता व कौशल रखता है तो रोजगार के लिये र्प्याप्त अवसर हैं।

 

ये बातें सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज रसूलाबाद तेलियरगंज में आयोजित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जन जागरूकता कार्यक्रम में महापौर अभिलाषा गुप्ता “नन्दी” ने कही। उन्होंने कठपुतली कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हमारी परम्पराएं हैं और इनकी सुरक्षा करना हमारा कर्त्तव्य है।

Prayagraj News: Youth are getting skilled due to the Prime Minister's Skill Development Scheme - Abhilasha Gupta Nandi Mayor

ये कलाएं केवल मनोरंजन ही नहीं करती बल्कि हमारे ज्ञान में नयी वृद्धि करने का भी कार्य करती हैं। इस विधा को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको मिलजुल कर कार्य करना होगा।
क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज के उप निदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने कार्यक्रम आयोजन पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसे जुलाई 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई थी। इस योजना का उद्देश्य ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया कराना है जो कम पढ़े-लिखे हैं या बीच में स्कूल छोड़ देते हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों को विभाग की ओर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

Prayagraj News: Youth are getting skilled due to the Prime Minister's Skill Development Scheme - Abhilasha Gupta Nandi Mayor

इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य देश में सभी युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्तानुसार रोजगार देना है। उन्होंने कहा कि स्कूल के माध्यम से बेहतर शिक्षा के साथ साथ बेहतर रोजगार की दिशा में पहुंचाने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। स्कीम के तहत ऐसे लोगों की स्किल को डेवलप करके उनकी योग्यता के मुताबिक उन्हें काम पर लगाना था. इसके तहत नौजवानों को लोन की सुविधा भी दी जाती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें. इसके लिए तीन, 6 माह और एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाता है. कोर्स के समाप्त होने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है. यह सर्टिफिकेट देश भर में मान्य होता है।
पूर्व संयुक्त निदेशक सुनील कुमार शुक्ल ने विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि रोजगार के लिए केवल विज्ञापन देखना ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि हर विधा का ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज जो बच्चे यहां मौजूद है वे विभिन्न वक्ताओं की बातें सुनकर उनका लाभ भविष्य में अवश्य उठाएंगे।

 

Prayagraj News: Youth are getting skilled due to the Prime Minister's Skill Development Scheme - Abhilasha Gupta Nandi Mayor

 

इस अवसर पर कौशल विकास विकास मिशन की एमआईएस प्रबन्धक निधि सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पहले वर्ष में 24 लाख युवाओं को शामिल किया जाएगा। इसके बाद 2022 तक यह संख्या 40.2 करोड़ ले जाने की योजना है। इसके अलावा इस योजना से लोग अधिक से अधिक जुड़ सकें, इसके लिए युवाओं को ऋण प्राप्त करने की भी सुविधा है। जन कल्याण शिक्षण संस्थान के निदेशक मनीष सिंह ने संस्थान द्वारा चलायी जा रही विभिन्नय पाठ्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि यदि कालेज चाहे वे इसके लिए 25 विद्यार्थियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था कर सकते हैं। उन्हांने कहा कि इस प्रशिक्षण के लिए किसी भी विद्यार्थी अथवा कालेज से शुल्क नहीं लिया जायेगा। सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं व प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पर वरिष्ठ सहायक राम मूरत के सहयोग से आयोजित निबन्ध, चित्रकला प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के कुल 20 विजेताओं को विभाग की ओर पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Prayagraj News: Youth are getting skilled due to the Prime Minister's Skill Development Scheme - Abhilasha Gupta Nandi Mayor

इस अवसर पर प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो, लखनऊ के पंजीकृत दल हरविन्द कुमार यादव एण्ड पार्टी व सतरंजय कठपुतली दल के कलाकारों द्वारा संदेशमूलक व रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत करके कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं, अध्यापकण को योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक शरद कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य धनंजय पाण्डेय, संजीव चतुर्वेदी, अमित वर्मा, प्रमोद द्विवेदी, दीपक मिश्र, रीता विश्वकर्मा आदि प्रमुख लोक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स