Bihar News: बेतिया नगर निगम क्षेत्र में प्रवेश-निकास द्वार पर बनेंगे आकर्षक स्वागत गेट – महापौर गरिमा देवी सिकारिया

संवाददाता – मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
बेतिया नगर निगम क्षेत्र में अब हर मुख्य सड़क के प्रवेश और निकास द्वार पर सुसज्जित स्वागत गेट (वेलकम गेट) बनाए जा रहे हैं। इस कड़ी में बेतिया-चनपटिया रोड स्थित मेहदिया बाड़ी के पास निर्माणाधीन प्रवेश द्वार का निरीक्षण महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने किया।
महापौर ने बताया कि पश्चिम चंपारण का जिला मुख्यालय बेतिया आज भी अपने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन नई पीढ़ी और यहां आने-जाने वाले लोग इस धरोहर से अनभिज्ञ हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए निगम क्षेत्र के सभी प्रवेश/निकास द्वार को आकर्षक स्वरूप में तैयार किया जा रहा है।
ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी भी मिलेगी
महापौर ने कहा कि प्रत्येक स्वागत गेट के समीप शिलापट्ट या नोटिस बोर्ड लगाया जाएगा, जिस पर बेतिया और चंपारण की ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक धरोहरों की जानकारी उपलब्ध होगी। इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को समझने में मदद मिलेगी।
कई प्रमुख सड़कों पर लगेंगे वेलकम गेट
नगर निगम की बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव के आलोक में पहले चरण में यह कार्य शुरू किया गया है।
बेतिया-मोतिहारी रोड (NH-727)
मनुआ पुल के पास बगहा-योगापट्टी रोड
सरिसवा रोड
बैरिया रोड
नौतन रोड
इन मार्गों पर आकर्षक और यादगार स्वागत द्वार बनाए जाएंगे।
महापौर ने बताया कि नगर निगम को अस्तित्व में आए चार साल से अधिक हो चुके हैं। अब आयुक्त से लेकर कनिष्ठ पदों पर नियुक्तियां होने के बाद निगम के कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। इसी क्रम में पहले साइन बोर्ड और अब वेलकम गेट की शुरुआत की गई है।