Agra News विद्युत लाइन सही कर रहे संविदा कर्मी लाइन मैन की करंट लगने से हुई मौत

संवाददाता सुशील चन्द्र
थाना मंसुखपुरा पिनाहट क्षेत्र के पापरीनागर गावँ में बिजली के खंभे पर चढ़कर विद्युत लाइन में फॉल्ट सही कर रहे एक संविदा कर्मी लाइनमैन की करंट से झुलसने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसनेही पुत्र दिनेश कुमार निवासी बसई अरेला विद्युत विभाग में संविदा लाइनमैन का कार्य करता था।आज दोपहर वह घर से बिजली घर से शटडाउन लेकर पापरी नागर में बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइन में आए फॉल्ट को सही कर रहा था कि अचानक से लाइन में करंट आने से वह झुलस कर खंभे से नीचे आ गिरा। गंभीर हालत में अन्य विद्युत कर्मचारियों के द्वारा एंबुलेंस से उसे आगरा इमरजेंसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया उन्होंने बिजली घर पर तैनात विद्युत कर्मचारियों पर जानबूझकर लापरवाही करने का आरोप लगाया और दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही सरकार से मुआवजा दिए जाने की मांग की।