मेरठ न्यूज: अवैध छुरी व सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष जी के कुशल मार्गदर्शन में 04 फरवरी को थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए व अवैध छुरी के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। व अभियुक्तों के विरूद्ध थाना लालकुर्ती पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई नियमानुसार करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
अभियुक्तों का नाम पता
कमल पुत्र ओमी निवासी झुगी जामुन मोहल्ला लालकुर्ती मेरठ। व आसिफ पुत्र सैफुद्दीन निवासी मकान नंबर 334 गली नंबर 04 मंदिर वाली गली फिरोजनगर भूमिया पुल थाना लिसाड़ी गेट मेरठ। थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में टीम बनाकर जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु तेजी से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।