Bihar news: मोटरसाइकिल चोरी कर पार्ट्स व नंबर प्लेट बदलकर चलाने वाला गिरफ्तार

मंटू राय संवाददाता
अररिया : बसमतिया पुलिस ने भारत नेपाल सीमा पर स्थित एक मोती गैरेज से गैरेज के संचालक को नेपाल से चोरी किया हुआ मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोतिउर रहमान, पिता जफर हुसैन, उम्र 20 वर्ष है। जो बसमतिया ओपी क्षेत्र का रहने वाला है। आपको बता दें कि बसमतिया पुलिस को इसकी तलाश पूर्व से ही थी।वह व्यक्ति नेपाल से मोटरसाइकिल चोरी कर बिहार का नंबर प्लेट लगाकर तथा गाड़ी के पार्ट्स बदलकर चलाता तथा बेचता था। आपको बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर वह मोती गैरेज के नाम से गैरेज चलाता है और ऐसी सूचना है कि नेपाल में भी वह एक गैरेज चलाता है, जहां नेपाल से चोरी की हुई गाड़ियों को नंबर प्लेट तथा पार्ट्स बदलकर बेचने व चलाने का काम करता था।पूर्व में भी बसमतिया ओपी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के क्रम में नेपाल से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया था। जिस समय पुलिस को देख कर उक्त अभियुक्त मोतिउर रहमान बाइक छोड़कर भाग गया था, जिसमें बाइक को जप्त कर लिया गया था। जिसपर नंबर प्लेट BR-38S-9486 लगा हुआ था। आपको बता दें कि मोतिउर रहमान की बसमतिया पुलिस को काफी समय से तलाश थी। बीते 31 मई को गुप्त सूचना के आधार पर बस मतिया पुलिस द्वारा ओपी अध्यक्ष बिंद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर भारत नेपाल सीमा पर स्थित मोती गैरेज से उस व्यक्ति को नेपाल से चोरी किया गया सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसपर BR-43G-4186 का नम्बर प्लेट लगा हुआ था।