Breaking News

Bihar News: राशन कार्ड बनाने के लेकर सैकड़ो लाभार्थियों2वर्षो से लगा रहै प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय का चक्कर, कार्यालयो मे विचौलियों हावी।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस का काउंटर फर राशन कार्ड बनाने को लेकर आवेदन करने वाले की भीड़ ज्यादा होने के कारण इस ठंड के मौशम मे भी लंबी लाइनो मे लगकर उन्हें आवेदन जमा नही होने के कारण उन्हें पसीना छुट रहे है।खासकर महिलाओं को तो आवेदन जमा करने मे काफी कठिनाई हो रही है।क्ई आवेदनकर्ता ओ ने बताया कि इस कोरोना काल मे भी उन्हें राशन कार्ड के मुहैया नही कराया गया जिसके कारण सरकारी योजनाओं से वंचित हो ग्ए।साथ ही अपने घर से प्रखंड कार्यालय आने मे आए दिन 50से100खर्च हो रही है फिर भी उनकी आवेदन न जमा हो रही है ना ही उन्हें रिशन कार्ड मुहैया हो रहा है।सैकड़ों लोग2वर्षो से प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक गये है।बिचौलियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।साथ ही पंचायत वार आवेदन लेकर सही लाभार्थियों को रिशन कार्ड उपलब्ध कराने की जरूरत है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स