Breaking Newsबिहार

Bihar News: डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल एवं कोविड हेल्थ केयर सेंटर में सभी व्यवस्थाएं रखें अपडेट: जिलाधिकारी।

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया: जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि देश में कोरोना के मामले अप्रत्याशित रूप से सामने आ रहे हैं। ऐहतियातन डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल एवं कोविड हेल्थ केयर सेंटर में सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखी जाय ताकि भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े तथा समुचित ईलाज कर उनकी जान बचायी जा सके।

उन्होंने कहा कि सभी कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइप लाइन, पल्स ऑक्सीमीटर, आईसीयू, वेंटिलेटर को फुली फंक्शनल रखा जाय। उक्त जीवन रक्षक उपकरणों की फंक्शनलिटी की पूर्व में जांच कर ली जाय कि ये अच्छे तरीके से कार्य कर रहे हैं कि नहीं। यदि कोई उपकरण किन्ही कारणवश अच्छे तरीके से कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो अविलंब उसको ठीक कराकर फंक्शनल कराया जाय। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को मिलने वाली प्रत्येक सुविधाएं हर हाल में ससमय मुहैया हो, इस हेतु सभी अधिकारी संजीदगी के साथ कार्य करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही, कोताही करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई निश्चित है। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों का समुचित ईलाज, खान-पान, स्वच्छ शौचालय, प्राॅपर तरीके से हाउस कीपिंग आदि व्यवस्थाएं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी कोविड अस्पतालों में कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क की व्यवस्था अविलंब कर ली जाय। कंट्रोल रूम के माध्यम से मरीजों पर सतत निगाह रखी जाय, किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। कंट्रोल रूम फुली फंक्शनल हो इस निमित वरीय अधिकारी स्वयं इसका निरीक्षण एवं अनुश्रवण करते रहेंगे तथा प्रतिनियुक्त कर्मियों को अद्यतन दिशा-निर्देशों से अवगत कराते रहेंगे। उन्होंने निदेश दिया कि प्रत्येक दो घंटे के अंतराल पर भर्ती मरीजों से संबंधित रिपोर्ट कार्ड अद्यतन रखी जाय। साथ ही मरीजों तथा उनके परिजनों की सहूलियत के लिए हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की जाय। परिजनों के लिए वेटिंग हाॅल, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय आदि की व्यवस्था अपडेट कर ली जाय।

उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में सस्ट्रेचर की व्यवस्था के साथ ही वार्ड ब्वाॅय, डाॅक्टर, नर्सेंज तथा कर्मियों की रोस्टर वाइज प्रतिनियुक्ति की जाय। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि सभी प्रतिनियुक्त डाॅक्टर, नर्सेज, वार्ड ब्वाॅय अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहें। जीएमसीएच अधीक्षक, प्रिंसिपल, एचओडी स्वयं सभी व्यवस्थाओं की माॅनिटरिंग करेंगे।

उन्होंने निदेश दिया कि मरीजों के आने से लेकर जाने तक सभी प्रक्रियाओं की माॅनिटिरिंग करने के लिए एक अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जाय, जो यह निश्चित करेंगे कि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने पाए। उन्होंने कहा कि माॅनिटरिंग करने हेतु आवश्यकतानुसार फ्लोर वाइज अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि एटेंडेंट मैनेजमेंट, एंबुलेंस मैनेजमेंट,आदि प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। साथ ही पीपीई कीट्स, ग्लव्स, मास्क आदि यूज करने के उपरांत उनका डिस्पोजल निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाय।

अधीक्षक, जीएमसीएच द्वारा बताया गया कि डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल में सभी व्यवस्थाएं रखी गयी गयी है। 120 बेड पूरी तरह तैयार है। साथ ही 150 बेड ऑक्सीजन पाइप लाइन के साथ तैयार रखी गयी है। साथ ही 300 ऑक्सीजन सिलेंडर, 17 पल्स ऑक्सीमीटर, 12 आईसीयू एवं 17 वेंटिलेटर पूरी तरह फंक्शनल है। 20 अन्य वेंटिलेटर को अविलंब फंक्शनल करा लिया जायेगा। इसी तरह बगहा एवं नरकटियागंज एसडीएम द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कोविड हेल्थ केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया है। सभी व्यवस्थाएं अपडेट करा दी गयी है तथा संबंधित अधिकारियों एवं डाॅक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए हर समय अलर्ट मोड में रहने हेतु निदेशित कर दिया गया है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, सभी एसडीएम, सिविल सर्जन, जीएमसीएच अधीक्षक, प्रिंसिपल, नगर आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स